मेजबान न्यूजीलैंड व हिंदुस्तान के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी टी-20 रविवार को यहां खेला जाएगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं.इंडियन टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट व वनडे, जबकि न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीत चुकी है. ऐसे में वह यह मैच जीतकर लगातार चौथी सीरीज जीतने की प्रयास में होगी।
पिछले रिकॉर्ड पर देना होगा ध्यान
जानकारी के लिए बता दें इस मैच में जीत उसे न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज में भी विजय दिलाएगी. इस मैच में उतरने से पहले हिंदुस्तान को हैमिल्टन के अपने पिछले रिकॉर्ड को ध्यान में रखना होगा. इंडियन टीम ने यहां चौथे वनडे में महज 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी. उस मैच में हिंदुस्तान को 8 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को यदि विदेशी जमीन पर सीरीज जीत का चौका लगाना है तो उसे हैमिल्टन में अपने पिछले मैच के मुकाबले बिल्कुल उलट प्रदर्शन करना होगा.टीम इंडिया लगातार दस टी-20 सीरीज से अजेय है.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टिप सिफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, टिम साउदी, भगवानसोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, स्कॉट कुगेलजिन, डेरिल मिशेल.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, क्रुणाल पंड्या, के खलील अहमद, विजय शंकर, केदार जाधव.