राजस्थान विश्वविद्यालय के स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षाएं 13 फरवरी से प्रारम्भ होने जा रही हैं। जिसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार 2019 के बीए नॉन कॉलेज की परीक्षाओं में 1 लाख 40 हजार 462 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। जिसके लिए यूनिवर्सिटी ने 91 इम्तिहान केन्द्र बनाए हैं। जिसमें से 33 इम्तिहान केन्द्र सिर्फ महिला परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए हैं।
इस विषय में कुलपति आरके कोठारी ने बताया कि स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षाएं जहां 13 फरवरी से प्रारम्भ होंगी। वहीं, 28 फरवरी से डिप्लोमा व 6 मार्च से प्रथम, द्वितीय वतृतीय साल की परीक्षाएं प्रारम्भ होने जा रही है।
पेपर आउट होने से बचने के लिए प्रशासन ने की है विशेष तैयारी
बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष की तरह ही इम्तिहान प्रश्न लेटर को डबल टैम्पर पॉलिथीन में पैक किया जाएगा। जिससे पेपर आउट होने की कोई आसार नहीं हो। इसके अतिरिक्तसंवेदनशील इम्तिहान केंद्रों पर सुरक्षा के अलावा संसाधानों के साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त विश्वविधालय प्रशासन ने उड़न दस्तों का गठन किया है।
तीन सत्रों में करवाई जा रही है परीक्षा
इस बार की इम्तिहान तीन सत्रों में करवाई जा रही है। ताकि इम्तिहान को लेकर यूनिवर्सिटी पर कोई दबाव ना आए। बताते चलें कि प्रथम साल में 57 हजार 190 परीक्षार्थी, द्वितीय साल में 38 हजार 284 परीक्षार्थी व तृतीय साल में 43 हजार 836 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं, बीए एडिशनल में 1152 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। सूत्रों के अनुसार, इम्तिहान के प्रवेश लेटर यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जिससे परीक्षार्थियों को प्रवेश लेटर औनलाइन ही प्राप्त हो सकेगा।